Kamika Ekadashi vrat falls on the 11th day of Krishna Paksha (the dark phase of the moon) during the month of ‘Shravan’. Kamika Ekadashi is also the first Ekadashi observance that falls during ‘Chaturmas’.
Kamika Ekadashi on Monday, July 21, 2025
On 22nd Jul, Parana Time - 05:37 AM to 07:05 AM
On Parana Day Dwadashi End Moment - 07:05 AM
Time of the Muhurat
Ekadashi Tithi Begins - 12:12 PM on Jul 20, 2025
Ekadashi Tithi Ends - 09:38 AM on Jul 21, 2025
~~~ॐ नमो भगवते वासुदेवाय~~~
प्राचीन काल में किसी गांव में एक ठाकुर जी थे. क्रोधी ठाकुर का एक ब्राह्मण से झगडा हो गया और क्रोध में आकर ठाकुर से ब्राह्मण का खून हो जाता है. अत: अपने अपराध की क्षमा याचना हेतु ब्राहमण की क्रिया उसने करनी चाहीए परन्तु पंडितों ने उसे क्रिया में शामिल होने से मना कर दिया और वह ब्रहम हत्या का दोषी बन गया परिणाम स्वरुप ब्राह्मणों ने भोजन करने से इंकार कर दिया. तब उन्होने एक मुनि से निवेदन किया कि हे भगवान, मेरा पाप कैसे दूर हो सकता है. इस पर मुनि ने उसे कामिका एकाद्शी व्रत करने की प्रेरणा दी. ठाकुर ने वैसा ही किया जैसा मुनि ने उसे करने को कहा था. जब रात्रि में भगवान की मूर्ति के पास जब वह शयन कर रहा था. तभी उसे स्वपन में प्रभु दर्शन देते हैं और उसके पापों को दूर करके उसे क्षमा दान देते हैं.
Know more about the Ekadashi Vrat